Advise

           Important Suggestions


1- शेयरमार्केट में निवेश करना पुर्णतः आपके विवेक पर निर्भर करता है।

2- किसी के बहकावे में आकर कभी भी अपने पैसे को शेयरमार्केट में निवेश न करें।

3- जब आप को लगे की आप के पास शेयरमार्केट में निवेश से सम्बंधित प्रयाप्त जानकारी है तभी आप शेयरमार्केट में निवेश करने पर विचार करें, अन्यथा न करें।

4- कभी भी आप अपने पूजीं को एक बार में निवेश न करें।उतना ही करें जिससे यदि आप को हानि भी हो जाये तो उसका आप के जीवन पर कोई प्रभाव ना पढें।

5- यदि आप शेयरमार्केट में नये है तो आप सिर्फ दो हजार या पांच हजार की न्यूनतम राशि से सुरुआत करें। जिससे आप को शेयरमार्केट की चाल-डाल का अनुभव मिल सके। अनुभव हो जाने पर कितना निवेश करें ये आप पर निर्भर करता है।


No comments:

Post a Comment