Friday, 13 October 2017

Role of Brokers in sharemarket

शेयर बाजार में Brokers की भूमिका।

वैसे अगर देखा जाये तो Brokers के बिना stock market का कोई अस्तित्व ही नहीं बचता क्योंकि all world में कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदना चाहता है तो उसको Brokers के जरिए ही खरीदना होगा।



और यह बात भी सही है की शेयरमार्केट की शुरुआत भी इन Brokers ने ही शुरू किया था।
जब इटंरनेट नहीं था तब यदि किसी कम्पनी को अपने कम्पनी की Capital यानी Size को बडा़ना होता था तब वह Brokers से ही सम्पर्क करती थी और Brokers के माध्यम से ही अपने शेयर बेचती थी। क्योंकि कोई भी Company बड़े पैमाने पर यह पता नहीं कर सकती थी की Investors कहाँ है और क्या वह हमारे Company में Invest करेंगे। कोई Company अगर Investors ही खोजने लगेगी और उनका ध्यान सिर्फ investment पर होने लगा तो उनके Company को Menten कौन करेगा।
इस वजह से Companies बहुत से Brokers से सम्पर्क करके अपने शेयर को बेचवाती थी तथा बदले में Company ब्रोकर को कुछ Commission दिया करती थी ।
तो इस प्रकार Companies अपने Financial जरूरत को बिना किसी खास प्रयास किये पूरा कर लेती थी।

यह तो हो गई पुराने जमाने की बात अब इंटरनेट के इस दौर में Brokers भी Model हो गये है या फिर यह कह लिजिये कि वह खुद एक Company बन चुके है जो Model तरीकों से काम करते है।
आज के समय में Trading online होती है जिसमें सभी शेयर को buy/sell करने वाले लोग किसी न किसी Brokers के साथ जुड़कर ही शेयरमार्केट का कारोबार करते है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की Brokers को online Trading में कोई खास काम नहीं करना होता है। क्योंकि
सच मानिये तो Online Trading बिना Brokers के सम्भव ही नहीं है।
इसको हम इस प्रकार समझते है।
मान लिजिये आप के पास किसी Company का शेयर है और आप उसे Online Trading के जरिये किसी अन्य व्यक्ति को बेच देते है तो आप को अपने द्वारा बेचे गये शेयर का Price मिल जायेगा इसकी क्या गारंटी है ??
गारंटी है क्योंकि आप ने अपने शेयर को किससे बेचा है इससे कोई फर्क नहीं पडता। क्योंकि आप के पैसे को वो Broker देगा जिसके जरिये आप के शेयर को खरीदने वाला व्यक्ति जुड़ा था। यानी हम शेयर बेचते जरूर है किसी व्यक्ति को लेकिन पैसे खरीदने वाले व्यक्ति से नहीं लेते बल्कि उस Brokers से लेते है जिस Brokers से खरीदने वाला व्यक्ति जुड़ा था।
लेकिन कोई भी Brokers पैसा अपने पास से नहीं देता बल्कि वह अपने Client से उतने शेयर के पैसे उनके Trading account में जमा करनें के बाद ही इजाजत देता है।
और भी बहुत से कार्य है जो Brokers ही कर सकते है जिसको हम अपने आने वाले लेखों में बताते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment