Friday, 13 October 2017

Role of Brokers in sharemarket

शेयर बाजार में Brokers की भूमिका।

वैसे अगर देखा जाये तो Brokers के बिना stock market का कोई अस्तित्व ही नहीं बचता क्योंकि all world में कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदना चाहता है तो उसको Brokers के जरिए ही खरीदना होगा।

How to start Minimum Amount In share Market

कितने न्यूनतम राशि से शेयरमार्केट में कारोबार शुरू किया जा सकता है।

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है लेकिन आप को यह पता नहीं है की आप कितना न्यूनतम राशि लगाकर शेयर बाजार का कारोबार कर सकते है तो आज हम आप की वह सभी संदेह को विराम देने का प्रयास करेंगे।
वैसे तो शेयर बाजार में आप कितना न्यूनतम राशि लगा सकते है ये पुरी तरह आप पर निर्भर करता है उदाहरण के तौर पर अगर आप एक रुपये से भी शेयर बाजार का कारोबार शुरू करना चाहे तो बिल्कुल आप निसंदेह कर सकते है।