Thursday, 8 June 2017

What is trading and how to do work L3

We are discuss about trading

दोस्तों हमने अपने पिछले पोस्ट में trading के बारे में कुछ बात किया था जिसमें आप को बताया गया था कि trading कब शुरू हुआ था और इसका कारण क्या था।
लेकिन अब हम trading को विस्तार से जानेंगे

जब एक समय शेयर को लोग केवल इसलिए खरीदते थे कि वह कंम्पनी को होने वाले आर्थिक लाभ को अपने शेयर के अनुपात में ले सके।
लेकिन जब trading होने लगी तो लोग सिर्फ कंम्पनी से मिलने वाले लाभ पर ही निर्भर नहीं रह गये बल्कि वह अब शेयरों को भी एक दुसरे में ऊचें निचे भाव पर खरीद और बेच कर भी अच्छा मुनाफा कमाने लगे। मतलब अब शेयरों का भी trading(कारोबार) होने लगा। इसको हम उदाहरण से समझाने का प्रयास करते है।