Friday, 13 October 2017

Role of Brokers in sharemarket

शेयर बाजार में Brokers की भूमिका।

वैसे अगर देखा जाये तो Brokers के बिना stock market का कोई अस्तित्व ही नहीं बचता क्योंकि all world में कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी कम्पनी का शेयर खरीदना चाहता है तो उसको Brokers के जरिए ही खरीदना होगा।

How to start Minimum Amount In share Market

कितने न्यूनतम राशि से शेयरमार्केट में कारोबार शुरू किया जा सकता है।

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है लेकिन आप को यह पता नहीं है की आप कितना न्यूनतम राशि लगाकर शेयर बाजार का कारोबार कर सकते है तो आज हम आप की वह सभी संदेह को विराम देने का प्रयास करेंगे।
वैसे तो शेयर बाजार में आप कितना न्यूनतम राशि लगा सकते है ये पुरी तरह आप पर निर्भर करता है उदाहरण के तौर पर अगर आप एक रुपये से भी शेयर बाजार का कारोबार शुरू करना चाहे तो बिल्कुल आप निसंदेह कर सकते है।

Thursday, 8 June 2017

What is trading and how to do work L3

We are discuss about trading

दोस्तों हमने अपने पिछले पोस्ट में trading के बारे में कुछ बात किया था जिसमें आप को बताया गया था कि trading कब शुरू हुआ था और इसका कारण क्या था।
लेकिन अब हम trading को विस्तार से जानेंगे

जब एक समय शेयर को लोग केवल इसलिए खरीदते थे कि वह कंम्पनी को होने वाले आर्थिक लाभ को अपने शेयर के अनुपात में ले सके।
लेकिन जब trading होने लगी तो लोग सिर्फ कंम्पनी से मिलने वाले लाभ पर ही निर्भर नहीं रह गये बल्कि वह अब शेयरों को भी एक दुसरे में ऊचें निचे भाव पर खरीद और बेच कर भी अच्छा मुनाफा कमाने लगे। मतलब अब शेयरों का भी trading(कारोबार) होने लगा। इसको हम उदाहरण से समझाने का प्रयास करते है।

Wednesday, 31 May 2017

When Start Of Share Market In India ? L2

भारत में शेयरमार्केट का इतिहास लगभग 200 साल से भी अधिक पुरानी है। भारत में शेयरमार्केट की शुरुआत सन् 1800 में ही आरम्भ हो गई थी ।

आगे बताने से पहले आप को कुछ शब्दों का मतलब बता देते है जिससे आप को आगे पढ़ने में कोई परेशानी ना हो।



Broker (शेयर दलाल) - जो कंपनियों के शेयर का कारोबार या जो कंपनियों के शेयरों को बिकवाते थे। और बदले में शेयर दलाल कंम्पनी और निवेशक दोनो से कुछ कमीशन लिया करते थे।
Invest (निवेश) - धन का निवेश।
Investor (निवेशक) - जो लोग कंपनियों में अपने धन को निवेश करते थे।
Dividend (लाभांश) - कंम्पनी को हुए कुल आर्थिक लाभ का किसी निवेशक द्वारा किये गए निवेश के अनुपात में निवेशक को मिलने वाला लाभ।

कैसे होता था पहले शेयर मार्केट कारोबार

Friday, 26 May 2017

Learn about Stockmarket or sharemarket full knowledge in Hindi tutorials. What's stock market. L1

शेयरमार्केट क्या है  ? 

शेयर मार्केट दो शब्दों से मिलकर बना है और बहुत हद तक पुरी परिभाषा इन्हीं दो शब्दों से हो जाती है।
शेयर + मार्केट = शेयरमार्केट
इन दोनों शब्दों का मतलब तो आप जानते ही होगें फिर भी हम स्पष्ट कर देता हूँ।
शेयर से तात्पर्य है की किसी वस्तु या कोई भी चीज को किसी के साथ साझा करना। तथा साझा करने से उस वस्तु का मूल्य कम नहीं होता है ।
उदाहरण के तौर पर मान लिजिये आप के पास एक वस्तु है जिसको आप अपने मित्र के साथ साझा करते है तो ऐसा करने से क्या उस वस्तु का मूल्य कम हो जायेगा । उत्तर है बिल्कुल नहीं।
मार्केट से तात्पर्य है की जो वस्तु को जहां शेयर करते है वो मार्केट होता है।




1- शेयर मार्केट की परिभाषा

पहले आप के मस्तिष्क मे शेयर शब्द सुनकर एक बात याद आ गई होगी। किसी वस्तु या अन्य सामग्री को एक दुसरे के साथ शेयर करना।
अब हम ठीक वैसे ही स्टाक मार्केट के बारे मे बात करेंगे।